January 23, 2025

कर्मचारियों की हर रोज की समस्याओं के मुद्दे पर एक्सईएन ग्रेटर फरीदाबाद से मिला यूनियन प्रतिनिधि मण्डल

Faridabad/Alive News : आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नहरपार एरिये के डिवीजन ग्रेटर फरीदाबाद पर सर्कल सचिव विनोद शर्मा की अगुआई एवं ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट प्रधान सुनील चौहान के नेतृत्व में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल अपने बिजली कर्मचारियों की मुख्य मांगों के मुद्दे पर कार्यकारी अभियंता विकास मोहन दहिया से मिला।

इसके लिये भी एक्सईएन विकास मोहन दहिया से यूनियन के नेताओं ने कर्मचारियों को रेन कोट सूट का बरसाती समय से पूर्व दिये जाने की बात को प्राथमिकता के साथ रखा । एक्सईएन ग्रेटर फरीदाबाद से यूनियन मीटिंग के इस मौके पर कर्मचारी नेताओं में प्रधान लेखराज चौधरी, मदन गोपाल शर्मा, रवि दत्त शर्मा, सुरेन्दर सिंह, सोनू कुमार गोला, सन्तराम लाम्बा, मुकेश कुमार धतीर आदि बिजली कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।