November 30, 2024

समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे : कविता जाटव

Faridabad/Alive News : लक्ष्य की प्रांतीय कमांडर कविता जाटव ने लक्ष्य के यूथ कमांडरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज की स्थिति सुधारने में युवा एक अहम रोल अदा कर सकते है। उन्होंने युवाओ से आह्वान करते हुए कहा कि वो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे |

लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने हरियाणा में सामाजिक आंदोलन को मजबूत करने के गुर बताये। उन्होंने कहा कि जब तक बहुजन समाज का युवा अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाएगा तब तक बहुजन समाज पर अत्याचार होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लक्ष्य के कमांडर देशभर में कार्य कर रहे है उससे उनकी ताकत का लोहा लोग मानने लगे है|

लक्ष्य के एन. सी. आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने मान्यवर कांशी राम के योगदान की विस्तारपूर्वक चर्चा की और युवाओ को उनके बताये मार्ग पर चलने को कहा | उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशी राम ने बहुजन समाज को सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में एक बड़ी ताकत दी और जिसका लोहा देश में ही नहीं विदेशो में भी माना जाता है उन्होंने बिना संसाधनों के भी एक मजबूत आंदोलन खड़ा किया | उन्होंने कहा के हमें बहुजन समाज के ढोंगी नेताओ से भी बचना होगा क्योकि वो अब हमारे बीच में तरह-तरह के ढोंग करेंगे और अपने को बहुजन समाज का हितेश होने का भी ढोंग करेंगे |

लक्ष्य के प्रांतीय सलाहकार निर्मल सिंह ने कहा कि अब देश में लक्ष्य के कमांडर अपने कार्यो से अपना लोहा मनवा रहे है | उन्होंने कहा कि लक्ष्य के कमांडरों को और मजबूती के साथ बहुजन समाज में कार्य करना चाहिए और उनकी समस्याओ का हल भी निकालना चाहिए !

लक्ष्य के युवा कमांडर मनीष गौतम ने बताया कि प्रदेश में बहुजन समाज के युवा लक्ष्य की सामाजिक क्रांति में तेजी के साथ जुड़ रहे है |