January 23, 2025

केंद्रीय राज्यमंत्री के गांव मेवला को जोड़ने वाले अंडरपास की सड़क गड्डो में तब्दील, सेक्टरवासी परेशान

Shashi Thakur/Alive News

Faridabad : केंद्रीय राज्यमंत्री के पैतृक गांव मेवला महाराजपुर और सेक्टर-45, 46 को जोड़ने वाले अंडरपास की सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। इस अंडरपास को बने हुए अभी दो साल भी नही बीते है और हालात यह हैं कि अंडरपास की सड़क पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं। सड़क के इन गड्डों से वाहनों का निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है। उधर, गांव और सेक्टरवासियों ने कंपनी पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। लेकिन हुडा विभाग के अधिकारियों का तर्क कुछ और ही है।

दरअसल, दो साल पहले बने इस अंडरपास का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ही किया था। मेवला महाराजपुर अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग से आगे सेक्टर-45, 46, सूरजकुंड़, अनंगपुर को जोड़ने वाला अंडरपास है। इसके कारण इस पर वाहनों का दबाव भी बहुत अधिक रहता है। वहीं सेक्टर-45, 46 के स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस अंड़रपास का निर्माण दो साल पहले ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) विभाग ने करवाया था और दो सालों में ही अंड़रपास की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गड्ढों में वाहन फसने के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो चुके है। जब यहां से वाहन निकलते हैं, तो धूल उड़ती है। लोग कई बार इसकी शिकायत हुडा विभाग को कर चुके है। लेकिन विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

भारी वाहनों की आवाजाही से खस्ताहाल हुई अंडरपास की सड़क
इस अंडरपास से अधिकतर सामान से ओवरलोडिड ट्रक गुजरते है। भारी वाहनों के गुजरने के कारण अंडरपास की सड़क की हालत खस्ता हो गई है। एक अन्य बड़ा कारण बारिश के दौरान अंडरपास के नीचे पानी का जमा होना भी है। ड्रेनेज सिस्टम सही नही होने के चलते पानी की निकासी अंडरपास के नीचे की सड़क से नहीं हो पाती है, जिसके चलते वाहन गुजरने के दौरान सड़क की लेंटर उखड़ चुकी है और सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

क्या कहना है कार्यकारी अभियन्ता का
राष्ट्रीय राजमार्ग से सेक्टर-45, 46 और सूरजकुंड रोड़ को जोड़ने वाला मेवला महराजपुर अंडरपास में गड्डे हो चुके है। अंडरपास से ओवरलोडिड वाहनों के गुजरने के कारण कई बार वाहनों से कंकरीट सड़क पर गिर जाते है और फिर उसी पर से अन्य वाहनों का आना जाना होता रहता है। जिसके कारण अंडरपास की सड़क टूट गई है। सड़क का जितना हिस्सा टूटा है। उसका जल्द निर्माण करा दिया जाएगा।
-मनोज कुमार, कार्यकारी अभियन्ता-हुडा विभाग।