December 26, 2024

फरीदाबाद में उदय कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए निकला पैदल मार्च

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए उदय कार्यक्रम के तहत शहर में डीसीपी नरेंद्र कादयान ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च निकला इस कार्यक्रम के तहत आमजन से पुलिस कार्यों के बारे में फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं सुनी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी नरेंद्र कादयान ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च निकला इस कार्यक्रम के तहत आमजन से पुलिस कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। यह कार्यक्रम आम जनता और पुलिस और बीच अच्छी तालमेल की भावना को बढ़ावा देना है। इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह पैदल यात्रा धौज थाने से शुरू होकर गांव धौज, धौज मार्किट होते हुए, आलमपुर, सिरोही होते हुए गांव खोरी जमालपुर में समाप्त की गई। पैदल मार्च में आमजन को नशा से बचने के उपाय बताये गए और साथ ही बच्चो को खेल का महत्व समझया इसके साथ आमजान को साइबर अपराध के सम्बंध में जागरुक किया की किस तरह लोग ऑनलइन के जरिये साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। इस पैदल मार्च में लोगो की समस्ये सुनी। यह पैदल मार्च शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में आयोजित किया जाएगा और आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया। डीसीपी नरेन्द्र कादयान ने कहा कि आमजन को पुलिस का सहयोग करके शहर में शांति व्यवस्था बनये रख सकते है। इससे न केवल पुलिस को सहयोग मिलेगा बल्कि शहर में अपराधिक वारदातों पर भी लगाम लगेगी। इसलिए आमजन पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत 112 पर दें ताकि पुलिस समय पर कार्यवाही करके कानून व्यवस्था को कायम रख सके।