Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण करते ही महिला सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए दुर्गाशक्ति पुलिस वाहिनी को महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
इसी के चलते सेन्ट्रल जोन की दुर्गाशक्ति पुलिस टीम बदरपुर बॉर्डर पर सादे वर्दी में तैनात थी। टीम में महिला सिपाही नीतू, प्रवीण, पूनम तथा सिपाही अनिल व सौरभ शामिल थे और वे अलग-अलग स्थानों से हर आने-जाने वालों पर नजर रखते हुए महिला सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे थे।
इतने में दो मनचले एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वहा से गुजरे। पीड़ित महिला मनचलों से बचने के लिए तेज कदमों के साथ आगे भीड़ की ओर बढ़ रही थी। दुर्गाशक्ति की महिला सिपाही को समझते देर ना लगी और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसने दोनों मनचलों को रोका।
फिर कुछ दूरी पर मनचलों के नजर से छिपी हुई दुर्गाशक्ति की सहयोगी वर्दीधारी पुलिस टीम सामने आयी और मनचलों को काबू किया। दोनों आरोपी सुनील और प्रिंस उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहनेवाले हैं।