Faridabad/Alive News : मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. मंजू श्योराण एवं जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह ने पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक यह वृक्ष लगाएंगे, वे अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही, यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी। आज के समय में बढ़ते हुए आधुनिकीकरण एवं औद्योगिकीकरण के कारण पर्यावरण की सुरक्षा करना एक गंभीर समस्या बन गई है। इसलिए जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए लोगों को व्यक्तिगत रूप से शामिल करने व अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से पीओ एनआईटी सुशीला सिंह, पोषण अभियान जिला कोऑर्डिनेटर गीतिका, स्पोर्ट्स विभाग से उपअधीक्षक चेतन गाँधी, वन विभाग से अफज़ल खान तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।