Faridabad/Alice News: बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्र में आयोजित करवाए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ कार्यशाला सुनिश्चित करें। वहीं महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना जनसंपर्क भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल करके आम जनता को जागरूक करने के लिए जिम्मेदारी के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें।
कम लिंगानुपात वाले गावों में प्रधानमंत्री मंत्री मातृ वंदना योजना, छोटे बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने सहित अन्य सरकारी योजनाओं बारे अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। एसडीएम परमजीत चहल आज सोमवार को फरीदाबाद स्थित कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम लिंगानुपात वाले गांवों के जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर की संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन करवाए।
जिसकी अध्यक्षता एसडीएम स्वयं करेंगे।
बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियाँ भी माता-पिता और परिवार, कुटुम्ब, गांव, ब्लाक, जिला, प्रदेश और देश में हर क्षेत्र में बेटों के बराबर नाम रोशन कर रही हैं। एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नव निर्वाचित पंच व सरपंचों और शहरी क्षेत्रों में निवर्तमान कौसलर और एनजीओ तथा आरडब्लूए के पदाधिकारियों को भागीदार बनाकर विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से बेटी पढाओ बेटी पढाओ अभियान, पोषण अभियान, वैक्सीनेशन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना सहित अन्य सभी स्कीम के विवरण का अधिक से अधिक लोगों की बेहतर क्रियान्वयन समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम परमजीत चहल ने बैठक में पंचायती राज, एनजीओ और आरडब्लूए व सामाजिक संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों की भूमिका सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना जनसंपर्क भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य, जिला विकास एवं पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी विस्तार पूर्वक बताई गई। उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने गाँव के स्तर पर सभी परिवारों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत बेटियों की बेहतर परवरिश करने सहित उनके खाने पीने व अन्य मोटे अनाज के सेवन के फायदे के बारे में बताएं। वहीं कार्यशाला में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न स्कीमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दे।
बैठक में सीडीपीओ डॉक्टर मंजू श्योराण, फरीदाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी मित्तल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।