December 25, 2024

बिजली के अघोषित कट से लोगों की रातों की नींद हुई हराम, जेई और एसडीओ नही उठाए फोन

Faridabad/Alive News: बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर खराब मौसम के कारण लग रहे बिजली के कट ने लोगो की रातों की नींद हराम कर दी है। बिजली विभाग को हर रोज करीब 3 हजार शिकायते आ रही है और एक सप्ताह में करीब 16345 शिकायते आई हैं।

बिजली निगम के ज्यादातर सब डिवीजन में रविवार की रात बार बार बिजली के ब्रेक डाउन होने से शहर के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। उधर, पाली सब डिवीजन के जेई और एसडीओ ने लोगों के फोन उठाने बंद कर दिए थे।

पाली सब डिवीजन के जेई और एसडीओ के फोन नही उठाने की शिकायत जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद बिजली सुचारू रूप से लोगों को मिली।

खराब मौसम और बढ़ती उमस के साथ बिजली फाल्ट की शिकायतों में हुई वृद्धि
तारीख शिकायते
17 = 2697
18 = 2292
19 = 3150
20 = 2201
21 = 1017
22 = 1940
23 = 3048