New Delhi/Alive News: यूजीसी की ओर से जारी पूर्व सूचना के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 रिजल्ट कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर की गई हैं।
ऐसे में इन परीक्षाओं परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना परिणाम पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूजीसी नेट परीक्षा देश के 239 शहरों में 837 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 81 विषयों की परीक्षा के लिए लगभग 12.67 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। कोविड-19 महामारी के कारण, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 20 नवंबर, 2021 से 5 जनवरी, 2022 के बीच संयुक्त रूप से दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन किया।
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि प्रत्येक पेपर को अलग से पास करना होगा।
पेपर 1 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होंगे। इसी तरह पेपर 2 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे, न्यूनतम अंक होते हैं। इसके अलावा, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 से 70, एससी के लिए यह 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 होते हैं।