January 24, 2025

12 अप्रैल से जामिया में शुरू होंगे यूजी- पीजी के दाखिले

New Delhi/Alive News: जामिया मिलिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2320 के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि विश्वविद्यालय में नई दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा। जामिया ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अकादमी कैलेंडर जारी कर दिया है।

रजिस्ट्रार प्रोफेसर नदीम हुसैन जाफरी की ओर से बृहस्पतिवार शाम को छात्रों के नाम सूचना जारी की गई है। इसमें लिखा है कि स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होकर 31 जुलाई तक जारी रहेगी। भाई नया दाखिला लेने वाले छात्रों का सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा। पहले सेमेस्टर के तहत परीक्षा 1 से 15 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, 25 से 12 जनवरी 2024 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी दूसरे सेमेस्टर 15 जनवरी से शुरू होगा।