February 21, 2025

पानी स्पलाई करने वाले दो युवकों ने कंपनी से कॉपर की चोरी, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया है।

संजय एनक्लेव के निवासी मुकेश कुमार ने 13 फरवरी को पुलिस थाना सेक्टर-8 में शिकायत देते हुए बताया कि वह नीफा एक्सपोर्ट प्रा0 लि0 कंपनी प्लांट में काम करता है और कंपनी में COPPER ALLOY INGOT के 336 पीस आए थे, जब अगले दिन चैक किया और गिने तो उसमें 10 पीस कम पाये गये। जिसके संबंध में मामला थाना सेक्टर-8 में दर्ज किया गया है।

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी पवन व अमन निवासी मिर्जापुर, फरीदाबाद सेक्टर-8, से गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपियों से सामने आया की वह लोग वाटर स्पलाई का काम करते है, और वो कम्पनी प्लांट में पानी देने गए थे। जहां पर वहां किसी को ना पाकर उन्होने कॉपर का सामान उठा लिया। पुछताछ के बाद COPPER ALLOY INGOT के 10 पीस और प्रयोग किए गए वाहन को पुलिस ने वाटर प्लांट से बरामद किया।