December 21, 2024

अवैध शराब बेचने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन जगह से बगैर परमिट वाली शराब को बरामद कर दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार होड़ल थाना पुलिस ने भाटू कालोनी (कोसी कलां) निवासी वीना व सरोज को हसनपुर चौक पर काबू कर उनके कब्जे से 200 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है।

इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने गांव बामनीखेड़ा से 74 पव्वा देशी शराब को बरामद किया जबकि गांव निवासी आरोपी प्रीतम पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। इसी प्रकार चांदहट थाना पुलिस ने गांव बहरमपुर से 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया तथा गांव निवासी आरोपी बलराम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।