February 24, 2025

एक आरोपी को गिरफ़्तार कर सुलझाई दो चोरी की वारदात

Faridabad /Alive News : पुलिस आयुक्त डा हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच सै 65 ने व उनकी टीम ने एक आरोपी दीपक पुत्र श्रीपाल निवासी मकान नं 1000/8 गली नं0 53 संजय कालोनी फरीदाबाद को पकडने में कामयाबी हासिल की है। प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को विषेश सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ़्तार किया है। आरोपी को गिरफ़्तार कर थाना सराय व थाना सारन के चोरी के दो केस सुलझाए है।
जो इस प्रकार हैः-

1.Firno819dt29-11-16u/s379ipcp.sSarai

2. Fir no 750 dt 20-11-16 u/s 380 ipc p.s saran

गिरफ़्तार किए गए आरोपीयों से एक सी.एन.जी ऑटो व एक मोटर साइकिल बरामद की है।