November 16, 2024

दो लोगो को नेत्रज्योति देकर अमर हो गयी सुदेश बाला

Faridabad/Alive News : क्या हुआ यदि हमारे पास मंदिर, मस्जिद, गुरुद्धारा, गिरजाघरो में चढ़ाने के लिए धन-दौलत नही है। लेकिन यदि हम मरणोपरांत नेत्रदान करते है तो हम ज्यादा पुण्य कमायेंगें। ऐसी सोच वाली पलवल के टोला मोहल्ला की निवासी समाज सेविका सुदेश बाला का 64 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि गत दिवस स्वर्गवास के बाद उनके पति चन्द्र प्रकाश ने अपनी पत्नी की इच्छानुसार पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की मदद सें दिल्ली स्थित वेणु नेत्र संस्थान को नेत्रदान करवा दिये।

इस नेत्रदान में आर्य नेता कृष्ण कुमार भुटानी और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल का विषेश सहयोग रहा। आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने यह भी बताया कि कल ही देर शाम स्वर्गीय सुदेश बाला का दाहसंस्कार माल गोदाम रोड स्थित मोक्षधाम में कर दिया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार भुटानी, लाजपत राय भुटानी , ज्ञान चन्द चुटानी, सुभाष चन्द चुटानी, जगबीर सिंह गिरधर, एम.एल कथुरिया, किशन लाल भयाना, पार्षद रणदीप भड़ाना, अमित हंस, नथ्थु चौहान, डॉ ़ मदन लाल खन्ना, सुभाष चन्द खन्ना, सुभाष गुप्ता, कुलदीप भड़ाना आदि सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।