Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने रेती चोरी रोकने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। आरोपियों की पहचान शेर पाल उर्फ शेरू निवासी गांव घरबरा यूपी और मनीष निवासी गांव घरबरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 27 नवंबर 2019 को तिगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मंझावली घाट पर रेती की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उपरोक्त आरोपीयों एवं आरोपियों के अन्य साथियों ने पुलिस टीम को घेर कर उन पर पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
जिस पर आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला थाना तिगांव में दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में आरोपियों के 4 साथी इंदर, भूपेंद्र, मुकेश और दीपक को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।