January 15, 2025

एथलीट खिलाड़ी प्रियांशु मर्डर केस में अन्य दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : मृतक प्रियांशु के साथ प्रैक्टिस दौरान तीन-चार दिन पहले आरोपी अजय का हुआ था झगड़ा, इसी रंजिश के चलते दिया था हत्या की वारदात को अंजाम, आरोपी अभिषेक ने उपलब्ध कराया था चाकू, मुख्य आरोपी अजय के भाई आरोपी दीपक ने वारदात के बाद चाकू से मिटाया था साक्ष्य

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने प्रियांशु मर्डर के मामले में बताया कि आरोपी अजय को डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की टीम ने सेक्टर-12 पार्क से गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने अन्य दो आरोपियों के बारे में खुलासा किया।

आरोपी पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजय और दीपक भाई है। आरोपी अभिषेक मुख्य आरोपी का दोस्त है। आरोपी अभिषेक ने मुख्य आरोपी अजय को चाकू उपलब्ध कराया था और आरोपी दीपक (25) मुख्य आरोपी का भाई है जिसने चाकू पर लगा खून साफ किया था। आरोपी अभिषेक (19) को मलेरना रोड से तथा आरोपी दीपक को बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी अजय और अभिषेक को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।