Faridabad/Alive News: एंटी करप्शन ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्यवाही की है। करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद नगर निगम के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हाउस टैक्स डिपार्टमेंट के क्लर्क अजय और चपरासी विनोद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।