January 23, 2025

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट करने वाले दो मनचले काबू

Faridabad/Alive News: महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी गीता की टीम ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते दो ओर मनचलों को काबू किया है। काबू किए गए दोनो युवक पलवल के रहने वाले है। आरोपी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ तथा उन्हें देखकर भद्दे कमैंट्स करते थे।

दरअसल, महिला पुलिस थाना को सूचना मिली थी कि आरोपी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं तथा उन्हें देखकर भद्दे कमैंट्स भी करते हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला थाना की टीम मौके पर पहुंची और वहां से दोनों को काबू कर लिया। दोनों को काबू करके थाने लाया गया जहां पूछताछ करने पर पता लगा की दोनो युवक भी छात्र हैं। जिसके बाद उनके परिजनों को भी बुलाया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान युवकों ने थाना प्रभारी से अपने द्वारा किए गए कृत्य के लिए माफी मांगी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने दोनों छात्रों को समझाया। समझाने के बाद उन्हें उनके परिजनों के साथ भेजा गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि इसके बाद उनकी शिकायत आई तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।