Fariabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने स्नेचिंग के मुकदमे में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कमल उर्फ काले है जो दिल्ली के अली विहार का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की आपूर्ति के लिए ही इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता है जिसने अब तक बहुत से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कमल उर्फ काले है जो दिल्ली के अली विहार का रहने वाला है। आरोपी सरिता विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है और नशा करने का आदी है। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती की योजना, लूट का प्रयास, स्नैचिंग, अवैध हथियार, अवैध शराब इत्यादि की धाराओं के तहत 32 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें ज्यादातर मुकदमे दिल्ली के शामिल हैं। आरोपी ने अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर सिटी बल्लभगढ़ एरिया में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उसने एक राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीना था।
थाने में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई जिसमें आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल और वारदात में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी के साथ उसके नाबालिक साथी को भी काबू करके जूनाइल बोर्ड के सम्मुख पेश किया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की आपूर्ति के लिए ही इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता है जिसने अब तक बहुत से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।