January 24, 2025

दो पूर्व मंत्री और 4 पूर्व विधायकों ने थामा आप का हाथ

New Delhi/Alive News: आज हरियाणा के चार पूर्व विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले विधायकों में पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, पूर्व मंत्री बिजेंद्र बिल्लू, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और पूर्व विधायक रविंद्र माछरोली शामिल हैं।

बिजेंद्र बिल्लू आप में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे।
उमेश अग्रवाल गुड़गांव के पूर्व विधायक थे। बलबीर सैनी पिहोवा से पूर्व विधायक थे। रविंदर मछरौली समालखा से विधायक रहे हैं। ये तीनों ही पूर्व विधायक बीजेपी में रहे हैं।

एक ही दिन में दो पूर्व मंत्रीयों सहित चार पूर्व विधायकों का आम आदमी पार्टी में शामिल होना हरियाणा की सियासत में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर गया है। खास तौर पर भाजपा से जुड़े रहे तीन विधायकों का आम आदमी पार्टी में शामिल होना यह साबित करता है कि भाजपा मे सरकार होने के बावजूद काफी संख्या में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं।