December 24, 2024

दो दिवसीय कार्यशाला में लोगों को जल संरक्षण के प्रति किया जाएगा जागरूक

Faridabad/Alive News: सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दे पानी का बढ़िया ट्रीटमेंट करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला 11 व 12 सितम्बर को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष 603 में आयोजित की जाएगी। जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।

जिला परिषद की सीईओ आशिमा सांगवान ने कहा कि 11 सितम्बर को बल्लभगढ़ ब्लाक के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को नीलो खेड़ी संस्थान ट्रैनरो द्वारा गन्दे पानी का बढ़िया ट्रीटमेंट करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को फरीदाबाद और तिगांव ब्लाक के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके पश्चात जनप्रतिनिधि लोगों को जल संरक्षण और गंदे पानी को साफ करने के लिए जागरूक करेंगे।