December 27, 2024

प्लेसमेंट सेल द्वारा दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Faridabad/Alive News: जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्लेसमेंट सेल द्वारा प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के निर्देशन तथा ललित कुमार (इंचार्ज प्लेसमेंट सेल) के संयोजन में 29 व 30 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया गया ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दुधौला, पलवल से श्रीमती मीनाक्षी कौल प्रशिक्षक के रूप में उपस्थिति रही, जिन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण, कर्तृत्व कौशल, अभिव्यक्ति कौशल, साक्षात्कार कौशल आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने भी अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किये तथा सभी को प्लेसमेंट सेल के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में डॉ. कमल कुमार, ललित कुमार, डॉ. गिरिराज व सुरेंद्र कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।