January 13, 2025

ग्राम सचिवों की दो दिवसीय प्रैक्टिकल प्रशिक्षण का हुआ समापन

Palwal/Alive News : ग्राम सचिवों का गुरूवार व शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरी मंजिल पर स्थित सभागार कक्ष में आज सम्पन्न किया गया, जिसमें 40 से अधिक ग्राम सचिवों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार द्वारा गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिला परिषद पलवल में स्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी) के द्वारा ग्राम सचिवों को सरकार द्वारा ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद में बनाए जाने वाली ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), ब्लॉक समिति विकास योजना (बीपीडीपी) तथा जिला परिषद विकास योजना (जेडपीडीपी) को ई ग्राम-स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया एवं अन्य ऑनलाइन कार्यक्रमों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला समन्वयक अधिकारी जलबीर सिंह,ने बताया कि ग्राम सचिवों को ग्राम पंचायत विकास योजना को किस तरह तैयार किया जाए तथा जियो इंर्फोमेटिक्स, जियो टैगिंग, आकाशीय नियोजन (स्पेटल प्लानिंग) आदि तकनीकों का इसे बनाने में किस तरह स्पोर्ट सिस्टम के रुप क्रियान्वन किया जा सकता हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामित्व योजना, अंत्योदय योजना एवं अन्य ऑनलाइन योजनाओं का प्रभावी रुप से समन्वय एवं क्रियान्वयन कराया जाना व ग्राम सचिवों को इनमे दक्षता प्रदान करना हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन द्वारा विषयवार प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान की डीपीएम भारती वशिष्ठ ने जियो इंर्फोमेटिक्स का परिचय, ग्राम मानचित्र, भुवन पंचायत पोर्टल, जी.आई.एस. टूल्स एवं ऑनलाइन पोर्टल, ई-ग्राम-स्वराज पोर्टल, ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को तैयार एवं अपलोड करना, ग्रामीण अजीविका मिशन के डीपीएम नजमुस साकिब द्वारा मिशन अंत्योदय की अवधारणा, पंचायत विकास योजना में जी.आई.एस. डाटा की भूमिका, ग्रामीण बुनियादी संरचना का एंड्रायड ऐप द्वारा डाटा संग्रहण करना और मनरेगा के एबीपीओ सन्जीत द्वारा जियो टैगिंग एवं जी.आई.एस. टूल्स विषय के बारे में पै्रक्टिकल ट्रेंनिग दी गई।