Faridabad/Alive News: अवैध हथियार रखने के मामले में क्राइम ब्रांच 65 ब्रह्म प्रकाश की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल को है। अवैध हथियार सहित 2 आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी टिल्लू और ग्रीन फील्ड निवासी हितेश के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हितेश उर्फ नटू और दीपक उर्फ़ टिल्लू का नाम शामिल है। आरोपी हितेश उर्फ नटू फरीदाबाद के सेक्टर-31 की स्प्रींग फिल्ड कॉलोनी का तथा आरोपी दीपक उर्फ़ टिल्लू बल्लबगढ़ की न्यू फ्रेंड्स कालोनी का रहने वाला है। आरोपी हितेश को क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर-3 गुरुग्राम कैनाल के एरिया से बटनदार चाकू सहित काबू किया है।
आरोपी दीपक उर्फ टिल्लू को आईएमटी बल्लबगढ़ एरिया से देसी कट्टे सहित काबू किया है। दोनो आरोपियो के खिलाफ संबंधित थोनों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हितेश से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा का आदि है और नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देता है। बटनदार चाकू को आरोपी अपने शौक के लिए किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था आरोपी ने चोरी की वारदात का खुलासा किया।
आरोपी से थाना सदर बल्लबगढ़ के चोरी के मामले में मोटरसाइकिल की गई है।आरोपी दीपक उर्फ़ टिल्लू से पूछताछ में सामने आया कि नशा का आदि है और नशे की पूर्ती के लिए चोरी वरदातों को अनजाम देता है वह किसी अनजान व्यक्ति से देशी कट्टा को शौक के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी से थाना सेंट्रल के चोरी के मामले में एक मोटरसाईकल बरामद की गई है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।