December 27, 2024

ताज एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में लगी आग, पढ़िए खबर

Delhi/Alive News : दिल्ली के ओखला रेलरे वे स्टेशन पर सोमवार को एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जि स ट्रेन में आग लगी है वह ताज एक्सप्रेस है और ट्रेन नंबर 12280 है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के दो कोच में आग लगी है। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार, तुगलकाबाद और ओखला के बीच में ट्रेन में आग लगी है। आग लगने के बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। उत्तर रेलरे वे के सीपीआरओ ने बता या कि आग लगने के बाद घटना स्थल पर छह दमकल गाॉड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलरेवे ने बत या कि किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है।