December 23, 2024

चोरी करने के मामले में दो को दबोचा

Faridabad/AliveNews : क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के दो मुकदमों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय तथा सनी उर्फ सोनू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी यूपी के फिरोजाबाद जिले के हरिया गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज है। आरोपियों ने पुलिस थाना सेक्टर 58 तथा पल्ला एरिया से दो मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत थान पल्ला व सेक्टर 58 में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित झाझरु मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह काम की तलाश में फरीदाबाद अपने नाना नानी के पास आए थे। आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी हैं और काम न मिलने के कारण आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को चोरी किए गए दूसरे मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी दी जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दोनो मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ में पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।