January 23, 2025

अवैध शराब सहित दो आरोपी काबू

Palwal/Alive News: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो लोगों को बगैर परमिट वाली शराब सहित और तीन लोगों को शराब के नशे में हुडदंग करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने घुघेरा गांव निवासी दीपक को नूंह मोड़ से काबू कर 60 बोतल देशी शराब व गदपुरी थाना पुलिस ने धतीर गांव निवासी गुलशन कुमार को गांव से ही काबू कर 3 पेटी देशी शराब को बरामद किया है।

इसी प्रकार मुंडकटी थाना पुलिस ने नंगला अहसानपुर निवासी कासम को खटेला गांव के अड्डे पर व कैंप थाना पुलिस ने फरीदाबाद की संजय कालोनी निवासी दिनेश व दलीप निवासी न्यू कालोनी पलवल को जिला कोर्ट परिसर में शराब के नशे में हुडदंग करते काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।