Faridabad Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो पुलिस ने दो देसी कट्टे बरामद किए हैं
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शिवम और मोहित का नाम शामिल है। दोनों आरोपी सेहतपुर पल्ला के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान NTPC एरिया में अलग-अलग स्थान से काबू किया है। जिनके पास से 2 कट्टे बरामद हुए हैं। जिनके विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।