December 25, 2024

देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आशिफ उर्फ दत्तू और रोहित उर्फ गोरा का नाम शामिल है। दोनों आरोपी डबुआ कॉलोनी के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बाटा पुल के पास से काबू किया है।

आरोपी रोहित उर्फ गोरा से कट्टा व आरोपी आशिफ उर्फ दत्तू से जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।