Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने वाहन चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फैजल तथा सूबेदार उर्फ सुबू का नाम शामिल है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई पिकअप को बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फैजल तथा सूबेदार उर्फ सुबू का नाम शामिल है। आरोपी फैजल राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है वहीं आरोपी सूबेदार पलवल का निवासी है। 8 अप्रैल को सिटी बल्लभगढ़ थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने बल्लभगढ़ से एक पिकअप चोरी की थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 1 मई को पलवल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई पिकअप को बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।