January 11, 2025

शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करो पर प्रहार करते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 51 बोतल देसी शराब बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिर्राज उर्फ टोनी भीम बस्ती ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। जिसको क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से तिरंगा पार्क सेक्टर-48 से काबू किया है व आरोपी से 36 बोतल देसी शराब की बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना SGM NAGAR में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे आरोपी का नाम विकास उर्फ विक्की (21) है जो जीवन नगर पार्ट-2 मुजेसर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को चंदीला चौक जीवन नगर पार्ट-2 से अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपी के कब्जे से 34 अध्धा शराब देसी मस्ताना बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।