December 25, 2024

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 48 ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मपाल उर्फ सागर तथा मनोज का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल जिले के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच ने 26 जुलाई को आरोपी धर्मपाल को चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 48 से गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने डेढ़ साल पहले गुड़गांव से चोरी की थी।

आरोपी धर्मपाल के खिलाफ दुष्कर्म, चोरी तथा अवैध हथियार इत्यादि के 19 मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी मनोज के खिलाफ इससे पूर्व में चोरी तथा अवैध हथियार के तीन अभियोग अंकित हैं। दोनों आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं जो अपनी अय्याशी के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।