January 27, 2025

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल और मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी योगेश और बिट्टू को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने डबूआ कालोनी, फरीदाबाद को बडखल झील के पास से काबू किया है। आरोपियों से अपराध में प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है।

आरोपियों से पुछताछ में एक मोटरसाईकिल चोरी के मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। दोनो आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।