January 27, 2025

महिला द्वारा पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर में एक महिला द्वारा पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में एसजीएम नगर की पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतिका का पति नरेन्द्र उर्फ छोटू (24) और सास मीना (50) है। दोनों आरोपी एसजीएम नगर के रहने वाले है। आरोपी नरेन्द्र पेन्टर का काम करता है। दोनों आरोपियो को खिलाफ लड़की के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियो को एसआई ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

मृतिका के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी लड़की को प्रताड़ित करते थे। मृतिका बब्ली की मरने से 30 मिनट पहले फोन पर पिता से बात हुई थी। जिसके कारण लड़की की जान गई है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि उनका मृतिका के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो रहा था। जिसको लेकर लडकी पंचवी मंजिल से कूद गई थी। मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर लाश लड़की के परिजनों के हवाले कर दिया है।