January 19, 2025

स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचागांव ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 मोबाईल फोन व 1000 रुपए नगद व वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में सागर और अलताफ उर्फ सुल्ली का नाम शामिल है। सागर पर्वतीय कॉलोनी नंगला इंक्लेव पार्ट-1 व अलताफ उर्फ सुल्ली वक्फ बोर्ड रामफल मंडी का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-3 बल्लगढ़ नहर एरिया से वारदात में प्रयोग ऑटो सहित दोनों आरोपियो को काबू किया है। आरोपियो से स्नैचिंग के दो मोबाईल फोन व 1000 रुपए बरामद किए है। आरोपियों पर पूर्व में चोरी, स्नैचिंग व अवैध हथियार के 5-5 मामले दर्ज है। दोनों आरोपी दोस्त है, ऑटो चलाने का काम करते है। नशे की पूर्ती के लिए वारदातो को अनजाम देते है। आरोपियो से अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है।