January 23, 2025

सौरान हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: 25 फरवरी को भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ़ में एक व्यक्ति सौरान की ठेकेदार व भाई श्रवण द्वारा पैसे के लेन देन के कारण पीटकर चोट पहुंचाई व चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम सुरेन्द्र श्योराण के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते करते हुए भगत सिंह कालोनी सौरान हत्या कांड के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मृतक का भाई श्रवण और ठेकेदार भूपेन्द्र का नाम शामिल है। आरोपी श्रवण उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव भटोली तथा हाल नई दिल्ली के कापासेहडा का तथा आरोपी भूपेंद्र राजस्थान के अलवर जिले के गांव ललोणडी का तथा वर्तमान में बल्लबगढ़ सेक्टर-3 का रहने वाला है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की कमीशन के पैसे के लेन देन के कारण रंजिश रखते सौरान की हत्या की वारदात को अनजाम दिया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश क जेल भेजा गया।