January 23, 2025

अवैध शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 2 आरोपियों को किया काबू है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू व सागर उर्फ जावेद का नाम शामिल है। आरोपी राजू फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है तथा आरोपी सागर उर्फ जावेद फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है।

पुलिस टीम ने आरोपी राजू व सागर उर्फ जावेद को एनआईटी 2 नंबर से मोटरसाइकिल पर बोरी में शराब लेकर जाते हुए उप निरीक्षक सतीश की टीम ने मौके से 5 पेटी सहित काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब तस्करी की धाराओं में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई है।