Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी राहुल उर्फ विशाल और बेल जम्पर सोनू को फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों सें गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल उर्फ विशाल दिल्ली के संगम विहार में रहता है और ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी सोनू दिल्ली के संगम विहार के नीम चौक में रहता है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राहुल उर्फ विशाल को पल्ला पुल सेक्टर-37 से अवैध हथियार सहित आरोपी सोनू ऑटो चोरी के मुकदमें में बेल जम्पर हुआ था। जिसे फरीदाबाद के तिलपत गांव से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सोनू पर पहले भी फरीदाबाद में 5 चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी राहुल उर्फ विकास से पता चला है कि आरोपी मथुरा में घूमने गया था। वहां किसी अंजान व्यक्ति से 3500 रुपए में देसी कट्टा खरीद कर लाया था। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है वहां से आरोपी राहुल उर्फ विशाल को जेल भेज दिया गया है।