Faridabad/Alive News: धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारक्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे पुलिस ने 9 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-3 में अनिल कुमार वासी राजा नाहर सिंह कलोनी ने ATM CARD बदलकर ठगी कर 58500 की ठगी के संबंध में शिकायत दी थी। जिसपर थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण उर्फ भोला और सुखराम उर्फ लड्डू वासियां गांव बढराम पलवल को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी थाना खेडीपुल के एक एटीएम फ्रॉड मामले में नीमका जेल में बंद थे।
पुछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी बुजुर्ग व कम पढ़े लिखे लोगो को अपना टारगेट बनाते हैं। कृष्ण से 4हजार रुपए व सुखराम से 5 हजार रुपए बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान आरोपियो से ATM CARD बदलकर ठगी के अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपियों पर पूर्व में भी फरीदाबाद और पलवल में 14 मामले दर्ज हैं।