November 23, 2024

साइबर ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : एनआईटी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पॉलिनस ओकेके नाइजीरिया देश का रहने वाला है तथा महिला दीपा दिल्ली के संतगढ़ तिलक नगर की रहने वाली है। नाइजीरिया के रहने वाले आरोपी पॉलिनस ओकेके आरोपी महिला के पड़ोस में किराए पर रहता है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के जरिये आरोपी महिला के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ दोस्ती करते हैं ताकि उनसे पैसे ऐंठ सके। इसी प्रकार की साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एनआईटी थाना फरीदाबाद की टीम ने 1 विदेशी नागरिकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। आरोपी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का प्रयोग करते थे।

थाना एनआईटी में बल्लभगढ़ की विजय नगर के रहने वाली व्यक्ति ने साइबर फ्रॉड के संबंध में शिकायत दी जो एनआईटी 5 नंबर में किसी ऑफिस में काम करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी किसी जेनी पिलिप नाम की लड़की से बातचीत होती थी। जिसकी बाद में व्हाट्सएप पर भी बात होने लगी व्हाट्सएप पर कॉल भी आती थी। जो अपने आप को लंदन में रहने वाली बताती थी। जिसका एक दिन फोन आया कि वह इंडिया आना चाहती है। वह पहले मुंबई एयरपोर्ट पर आएगी फिर मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट लेकर दिल्ली आएगी। उसके बाद आरोपी महिला ने पीड़ित से रुपये भेजने के लिए कहा। पीड़ित ने कुछ रुपये दे दिए। लेकिन आरोपी महिला ने और अधिक पैसे मांगे। जिसके बाद शक हिने पर आरोपी ने थाने जाकर शिकायत दी। उसके बाद टीम ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी और इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।