Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी पंकज सिंह गांव सरिया गोपाल भाकुरिया जिला मोतिहार पूर्वी चंपारण बिहार हाल गांव कुरेशीपुर तथा आरोपी जिलाजीत गांव रामदाशपुर जिला जोनपुर ऊपर हाल मुजेसर का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ में सामने बताया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कम्पनी में नौकरी करते है वही पर वरुण वासी संजय कॉलोनी भी नौकरी करता है। 6 जनवरी को दिन के समय उनका वरुण के साथ कम्पनी के अंदर खाना खाने को लेकर झगडा हुआ था। इसके बाद आरोपियो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कम्पनी की छुट्टी के बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ रास्ते में खडे हो गए। रास्ते में वरुण के साथ उसका भाई व दोस्त मिले थे। मृतक भी उनके साथ था, जहां पर आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और आयुश को नुकिले चीज से चोट मारी। जिससे आयुश घायल हो गया था। दोनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आयुश हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- Tags: alivenews, hindinews, latest faridabad news, todaynews