Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक के लेबर चौक से तीन मजदूराे काे चाकू की नाेंक पर स्विफ्ट गाड़ी में बंधंक बनाकर बैंक खाते से पैसे निकालने वाले दाे आराेपियाें काे क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आराेपी चाचा ताऊ के लड़के हैं। इनमें से एक आराेपी बी.ए पास है तथा टैक्सी ड्राइवर है। दूसरा आराेपी बेरोजगार है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट गाड़ी बरामद कर ली है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संदीप निवासी गांव मिर्जापुर ने थाना शहर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है तथा 2 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक के लेबर चौक पर खड़ा था तभी दो लड़के स्विफ्ट गाड़ी में आए तथा उनसे कंपनी में मजदूरी कराने की बात करने लगे और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उन लड़कों ने कहा कि कंपनी में जाने के लिए आईडी चाहिए और फिर शिकायतकर्ता के किराए के मकान पर गये और आधार कार्ड लेकर उनको गाड़ी में बैठाकर फरीदाबाद एरिया से बाहर लेकर जाने लगे, जिनको मना किया तो उन्होंने चाकू दिखाकर चुप बैठने को कहा। इसके बाद नूंह के रिंगड गांव के खेतों में ले गये, जहां पर इन आरोपियों के करीब दस साथी और भी थे, शिकायतकर्ता काे बंधक बनाकर खेतों में बैठा लिया तथा शिकायतकर्ता व उसके साथियों का जबरदस्ती बैंक में खाता खोला गया और खातों से पैसे भी निकलवाए। इसके बाद वापस फरीदाबाद छोड़ कर चले गए। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की पुलिस ने आरोपी शाहिद निवासी गांव बेहाता हाजीपुर गाजियाबाद व जावेद खान निवासी जीवन नगर गोच्छी पार्ट-2 को फरीदाबाद के
पाली चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पुछताछ में आराेपियाें ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी शाहिद और जावेद दोनों चाचा ताऊ के लड़के हैं। शाहिद बी.ए पास है तथा टैक्सी ड्राइवर है। वहीं जावेद बेरोजगार है। वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी शाहिद के मौसा की है जिसे बरामद कर लिया गया है।
आरोपी शाहिद की मेवात के एक गिरोह से जानकारी है, जो खाता खुलवाकर, खाता से संबंधित दस्तावेज अपने पास रख लेते हैं, फिर बाद में खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते हैं। गिरोह के सदस्य ने शाहिद को कहा था कि किसी का खाता खुलवाओगे तो 10 हजार रुपये मिलेंगे, जिस पर आरोपी अपने चाचा के लड़के के साथ तीनों मजदूरों को बल्लभगढ़ से अपनी गाड़ी में अगवा करके मेवात ले गए, जहां पर मजदूरों के आधार से सीम निकलवाई और उसके बाद मजदूरों का एक प्राइवेट बैंक का ऑनलाइन खाता खोला गया। फिर मजदूरों को गाड़ी में बैठाकर वापिस फरीदाबाद छोड़ दिया।
आरोपी शाहिद को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा जावेद को जेल भेजा गया है।