January 23, 2025

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी के साथ मुकदमों में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरुण प्रकाश का नाम शामिल है।

दोनों आरोपी दिल्ली के ओखला फेस वन के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 27 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर 24 फरवरी को दोनों आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित जेसीबी चौक से गिरफ्तार किया था। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

जिसमें आरोपियों ने उनके द्वारा फरीदाबाद में चोरी की वारदातों 7 वारदातों के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने सेक्टर- 8 सेंट्रल व कोतवाली से 2-2 तथा बीपीटीपी से 1 मोटरसाइकिल चोरी की थी। वह मोटरसाइकिल चोरी करके दिल्ली फरार हो जाते हैं। आरोपियों के कब्जे से सभी मोटरसाइकिल बरामद करने के पश्चात उन्हें अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।