December 26, 2024

साईकिल व ऑटो चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : चोरी के मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतबीर उर्फ भोला तथा पुनीत का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। आरोपियों से जब मोटरसाइकिल के कागज दिखाने के लिए कहा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात आरोपियों को काबू करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने यह मोटरसाइकिल तीन-चार दिन पहले तिगांव से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसका मुकदमा तिगांव थाने में दर्ज है। इसके अलावा आरोपियों ने सोहना टी पॉइंट से एक ऑटो चोरी करने की वारदात के बारे में पुलिस को बताया जिसका मुकदमा सिटी बल्लभगढ़ थाने में दर्ज है।