December 27, 2024

लूट की योजना बनाते दो आरोपी काबू

Faridabad/Alive News : सेक्टर 30 की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि पुत्र विजयपाल सेक्टर-16 और रवि पुत्र रतन सिंह फरीदाबाद भारत कॉलोनी का रहने वाले हैं। क्राइम टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को थाना खेड़ी पुल के एरिया से लोहे की रॉड के साथ काबू किया है। दोनों आरोपियों से दो लोहे की सरिया बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।