June 27, 2024

चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर-56 प्रभारी शिशपाल की टीम ने चोरी वाहन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश (26)औऱ आनन्द(21) का नाम शामिल है। आरोपी लोकेश गांव बागपुर पलवल का तथा आरोपी आनन्द गांव मोहना बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपियो को अपराध शाखा टीम मुख्य सिपाही रविन्द्र, सिपाही रिंकू के द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नाका लगाकर सैनिक कॉलोनी से पाली गुरुग्राम रोड से काबू किया है।

आरोपियो से मौके पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियो ने मोटरसाइकिल को अपने दोस्त से लिया है। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी लोकेश ने आरोपी आनन्द के गांव में नाई की दुकान की थी जिससे एक दुसरे की आपस में पहचान हुई थी। आरोपियो से बरामद मोटरसाइकिल आदर्श नगर में चुंग्गी से चोरी की गई थी जिसका मुकदमा थाना आदर्श नगर में दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।