Faridabad/Alive News: एनआईटी प्रभारी संदीप की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपियों के कब्जे से 34 इंजेक्शन बरामद किए गए है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जमशेद तथा जुनैद का नाम शामिल है जो दोनों आरोपी फरीदाबाद के धोज गांव के रहने वाले हैं क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को धोज एरिया से नशे के अवैध इंजेक्शन सहित काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से 34 इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं और इनके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का एक-एक मुकदमा दर्ज है और वह जेल भी जा चुके हैं।
मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों को नशा सप्लाई करने वाले उनके साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।