January 23, 2025

चोरी की दो लंबित मामलों में फरार चल रहे दो आरोपी शिकंजे में

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में दो वांछित आरोपियों आकाश और अरूण को एनआईटी थानाक्षेत्र के भगत सिंह चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों आरोपी अलग-अलग राज्य के निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों में से आकाश, उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है जबकि, अरूण फरीदाबाद में ही रहता है।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध दो अलग-अलग थाने डबुआ और एनआईटी में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को दोनों ही मुकदमों में आरोपियों की तलाश थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बुलेट मोटरसाईकिल तथा एक स्कूटी, कुल दो वाहन बरामद किए है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध में संलिप्तता की बात स्वीकार की। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी आकाश B.Sc द्वितीय वर्ष का छात्र है। गलत लोगों की संगति में पड़कर वह चोरी के धंधे में आया और पूर्व में भी जेल गया है। पूछताछ पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।