February 27, 2025

लड़ाई झगड़े के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर उमेंश कुमार की टीम पुलिस चौकी आईएमटी ने लडाई-झगडे के मुकदमें में फरार चल रहे आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मिंटू (30) और धर्मेन्द्र (35) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फेतहपुर बिल्लौच के रहने वाला है। आरोपियो के खिलाफ, आरोपियो के एक भाई के साथ हुए झगडे के कारण संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस मुकदमें में आरोपी माननीय अदालत से अंतरिम जमानत पर थे। जिन्होने पुलिस को अपने ब्यान दर्ज कराए है।

आरोपियो से वारदात में प्रयोग गाडी, लोहा की सरिया और डंडा बरामद हुआ है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोडी डस्ट का काम करते है। शिकायतकर्ता उनका भाई है। जिसके साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियो की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।