January 28, 2025

14 वर्षीय दो नाबालिगों को तलाश कर किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लभगढ़ प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी बस स्टैण्ड ईंचार्ज उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने टीम की मदद से गुमशुदा लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की दोनों लडकी अपने घर से बिना बताए 10 अप्रैल को कही निकल गई थी। जिसकी तलाश लडकी के परिजन कर रहे थे। परिजनों के द्वारा लडकियों की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर तुरंत चौकी प्रभारी ने अलग अलग टीमें गठित की है।

लगातार तलाश से लडकियों का मुंगेर बिहार का पता चला। चौकी इंचार्ज ने तुरंत एसआई भूपेंद्, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र को लडकियो के परिजनों के साथ तलाश के लिए भेजा पुलिस टीम ने दोनों लडकियो को जमालपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है।

लडकियो से परिजनों के सामने पूछताछ की गई लडकी ने बताया कि लडकियो को परिजनों ने पढाई के चलते धमका दिया था जिसके कारण दोनों लडकी घर वालों से नाराज थी जिसके कारण वह घर से बिना बताए चली गई थी।

परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए लडकी को सकुशल हवाले किया है। परिजनों ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया है।